*अगर "जिंदगी" को "कामयाब"*
*बनाना हो तो याद रखें,*
*"पाँव" भले ही "फिसल" जाये*
*पर "जुबान" को*
*कभी मत फिसलने देना..
_______*****
🍃🌾🌴🌸🌿🌷💐
*"आशाएं ऐसी हो जो-*
*मंज़िल तक ले जाएँ,*
*"मंज़िल ऐसी हो जो-*
*जीवन जीना सीखा दे..!*
*जीवन ऐसा हो जो-*
*संबंधों की कदर करे,*
*"और संबंध ऐसे हो जो-*
*याद करने को मजबूर कर दे"*
*"दुनियां के रैन बसेरे में..*
*पता नही कितने दिन रहना है,*
*"जीत लो सबके दिलों को..*
*बस यही जीवन का गहना हे*
🌷😀 *Good Morning*😀🌷
.....
--
***********
*"समय और शब्द"*
*दोनो का उपयोग लापरवाही के*
*साथ न करें!*
*क्योंकि*
*ये दोनो दुबारा न आते हैं*
*न मौका देते हैं।।*
*नामदान पा चुकी हर आत्मा को परमपिता परमात्मा से मिलाने की जिम्मेदारी सतगुरु की होती है।*
*बशर्ते जो आत्मा मालिक के भाणे में रहे।*
*।।राधास्वामी जी।।*
*🙏🙏🙏🙏🙏*
**************************
💐🌸🥀🌷🌺🕉🇮🇳🍁🌹🌷🌺 *देखकर दर्द किसी का, जो आह निकल जाती है,*
*बस इतनी सी बात, आदमी को इंसान बनाती है*..
🌹 *सुप्रभात !!*🌹
**************************
💐........🍃
*" सपने " वो होते है ,*
*"जो " ' सोने ' नही देते ;*
*और ...*
*" अपने " वो होते है ,*
*" जो " ' रोने ' नही देते l*
💐 *........* 💐
**************************🍥🍥🍥🍥🍥🍥🍥🍥🍥
गुरू के दरबार में
दुनिया बदल जाती है..
रहमत से हाथ की
लकीर बदल जाती है..
लेता जो भी दिलसे
गुरू का नाम..
एक पल में उसकी
तक़दीर बदल जाती है ..!
🍥🍥🍥🍥🍥🍥🍥🍥
**************************🍀🌼🍀🌼🍀🌼🍀🌼🍀
*टूट* जाता है *गरीबी* मे
वो *रिश्ता* जो खास होता है,
हजारो यार बनते है
जब *पैसा* पास होता है।
🍀🌼🍀🌼🍀🌼🍀🌼
रोज़ *याद* न कर पाऊँ तो
*खुदग़रज़* ना समझ लेना,
🍀🌼🍀🌼🍀🌼🍀🌼🍀
दरअसल छोटी सी *जिन्दगी* है।
और *परेशानियां* बहुत हैं..!!
🍀🌼🍀🍀🌼🍀🌼🍀🌼🍀
मैं *भूला* नहीं हूँ *किसी* को...
मेरे बहुत *अच्छे दोस्त है ज़माने में* ..
🍀🌼🍀🌼🍀🌼🌼🌼🍀
बस *जिंदगी उलझी पड़ी* है ..
*दो वक़्त की रोटी कमाने में।.*. .
🌹t 🌹
**************************
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
*_विचार बहता हुआ "पानी" है_!*
*_यदि "इसमें" आप_*
*_गंदगी "मिलाएंगे" तो वो_*
*_"नाला" बन जायेगा_!*
*_और "सुगंध" मिलाएंगे तो फिर_!*
*_वही "गंगाजल" कहलायेगा_!*
*_कोशिश करो "जिंदगी" का_!*
*_हर "लम्हा" अच्छे से गुजरे_*
*_क्योंकि "जिंदगी" रहे ना रहे_!*
*_मगर अच्छी "यादें" हमेशा_!*
*_"जिंदा" रहती हैं _*
🌷 * 🙏सुप्रभातम🙏 🌷
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
*_Morning Tweet....☕_*
*_✏प्रयास छोटा ही सही लेकिन_*
*_लगातार होना चाहिये_*
*_बारिश की बूंदे भले ही छोटी हो_*
*_लेकिन उनका लगातार बरसना_*
*_बड़ी नदी का बहाव बन जाता है_*
*_ऐसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास_*
*_निश्चित ही जिंदगी में बड़ा_*
*_परिवर्तन लाने में बड़ी_*
*_सार्थक भूमिका निभाते हैं..✍🏻_*
🌞🌞 *सुप्रभात* 🌞🌞
🙏🙏 *नमस्कार* 🙏🙏
*GOOD MORNING*
💫💥 *@m@n* 💥💫
🍂🍃🍁🍂🍃🍁🍃
*आपको आज का दिन शुभ हो।*
No comments:
Post a Comment