Hello friends
शेर का शिकार नही किया जाता, राजा को दरबार में नही मारा जाता …. दुश्मनी अपने औकात वालों से कर … बाप से खेल खेला नही जाता..
आज मुझे राख समझकर मेरी हंसी उडा लोगे, मेरे ख्वाब छुओगे जिस दिन अपने हाथ जला लोगे

किस्मत खराब दुश्मनो की थी, जो हमसे टकराने आ गए….. औकात हमारे सामने बात करने की भी न थी, मुकाबला हमसे करने आ गए

हर बात के जवाब में मुस्कराना ही अच्छा है , क्योंकि अब हर किसी को गोली तो मारी नहीं जा सकती।

काँटा हूँ मैं जिसे चुभ जाता हूँ उसी का हो जाता हूँ , फूल नहीं हूँ जिसे हर भंवरा चूमता फिरे।
